अंतरराष्ट्रीय

मैक्सिको सीमा पर सिखों की पगड़ी उतरवाने के मामलों की अमेरिका करेगा जाँच
04-Aug-2022 11:31 AM
मैक्सिको सीमा पर सिखों की पगड़ी उतरवाने के मामलों की अमेरिका करेगा जाँच

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वो मैक्सिको सीमा पर हिरासत में लिए गए सिखों की पगड़ी ज़ब्त करने से जुड़े आरोपों की जाँच कर रहे हैं.

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का मानना है कि सीमा पर क़रीब 50 प्रवासियों की पगड़ियाँ उतरवा ली गईं.

सिख धर्म में पगड़ी पहनना अनिवार्य माना जाता है. हाल के महीनों में अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर रिकॉर्ड संख्या में भारतीय प्रवासी पकड़े गए हैं. इनमें से अधिकांश पंजाब राज्य से हैं.

अमेरिकन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन (एसीएलयू) ने पगड़ी ज़ब्त किए जाने को क़ानून का गंभीर उल्लंघन बताया है.

यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (सीबीपी) कमिश्नर को एक अगस्त को लिखी चिट्ठी में पगड़ियों को ज़ब्त किए जाने को धार्मिक आज़ादी का गंभीर उल्लंघन बताया गया है.

एसीएलयू की वकील वैनेसा पिनेडा ने बीबीसी को बताया कि अभी तक इस बारे में कोई ढंग का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है कि क्या पगड़ी से सुरक्षा को किसी तरह का ख़तरा था.

उन्होंने कहा कि ये सीमा पर मौजूदा हालात का हिस्सा है, जहाँ प्रवासियों के सामान को ज़ब्त किया जा रहा है और बिना वजह बताए उसे फेंक दिया जाता है.

वॉशिंगटन पोस्ट में सीबीपी के अधिकारी मैग्नस के हवाले से लिखे बयान में कहा गया है कि बॉर्डर एजेंसी अपने सभी कर्मियों से उम्मीद करती है कि वो सभी प्रवासियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें.

उनके बयान के अनुसार इस मामले में जाँच शुरू कर दी गई है. सीबीपी के आंकड़ों के अनुसार, बीते साल अक्तूबर से लेकर अब तक अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर 13 हज़ार भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट