अंतरराष्ट्रीय

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे का आज टोक्यो के बौद्ध मंदिर में अंतिम संस्कार
12-Jul-2022 1:55 PM
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे का आज टोक्यो के बौद्ध मंदिर में अंतिम संस्कार

 

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे का अंतिम संस्कार मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच टोक्यो के एक बौद्ध मंदिर में होगा.

शुक्रवार को एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में भाषण देते हुए उनकी हत्या कर दी गई थी.

सोमवार को शिंज़ो आबे के परिवार और करीबी दोस्तों ने प्रार्थना सभा रखी. इस सभा में जापान के प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा और अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलैंड समेत करीब ढाई हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया.

शिंज़ो आबे को पीछे से गोली मारी गई थी. जापान टाइम्स के अनुसार, गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हुई थी और सीने के भीतर ब्लीडिंग भी हुई.

पुलिस ने घटनास्थल से 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ा है. जापानी मीडिया के अनुसार, हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का मेंबर है.

संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा शहर का ही रहने वाला है. जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के अनुसार, हमलावर ने हैंडमेड गन से गोली मारी थी.

पुलिस ने जब संदिग्ध हमलावर के घर छापेमारी की थी तो उन्हें वहां से विस्फोटक भी बरामद हुए थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट