अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हुए ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन कैबिनेट में थे वित्त मंत्री
09-Jul-2022 8:37 AM
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हुए ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन कैबिनेट में थे वित्त मंत्री

PA Media


 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि वे कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़े होंगे.

ऋषि सुनक ने मंगलवार को वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी शामिल थे.

दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफों की लहर शुरू हो हुई थी.

आखिर में गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देना पड़ा.

अपने संबोधन की शुरुआत में जॉनसन ने कहा कि नए नेता को चुनने की प्रक्रिया अब शुरू होनी चाहिए और इसका टाइम-टेबल अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा.

जॉनसन ने कहा कि जब तक कोई नया नेता नहीं आ जाता, वह पीएम पद पर बने रहेंगे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट