अंतरराष्ट्रीय

जॉनसन ने अपने अस्थायी मंत्रिमंडल को आश्वासन दिया कि वह बस कार्यवाहक रहेंगे
08-Jul-2022 9:27 AM
जॉनसन ने अपने अस्थायी मंत्रिमंडल को आश्वासन दिया कि वह बस कार्यवाहक रहेंगे

(अदिति खन्ना)

लंदन, 8 जुलाई। बृहस्पतिवार को इस्तीफा देने वाले कंजरवेटिव पार्टी के निवर्तमान नेता बॉरिस जॉनसन ने अपने अस्थायी मंत्रिमंडल से कहा कि वह ब्रिटेन के बस कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर काम करेंगे और कोई बड़ा नीतिगत फैसला नहीं करेंगे।

जॉनसन ने यहां अपने इस्तीफा भाषण में कहा, ‘‘ मैं आपको , ब्रिटिश जनता को मुझे विपुल विशेषाधिकार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि नये प्रधानमंत्री के पद ग्रहण करने तक आपके हितों की रक्षा की जाएगी एवं देश की सरकार चलायी जाएगी।’’

उसके शीघ्र बाद निवर्तमान नेता के रूप में उन्होंने पहली मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता की एवं अपने मंत्रिमंडलीय सहयेागियों को आश्वासन दिया कि वह नियम एवं परंपरा का पालन करेंगे।

उस बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास से जारी एक कथन में कहा गया है, ‘‘ उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार नयी नीतियां लागू करने का प्रयास नहीं करेगी.... उन्होंने कहा कि वित्तीय फैसले नये प्रधानमंत्री के लिए छोड़ दिये जाने चाहिए।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट