अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के प्रतिष्ठित टीवी पत्रकार इमरान रियाज खान गिरफ्तार
06-Jul-2022 8:44 AM
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित टीवी पत्रकार इमरान रियाज खान गिरफ्तार

इस्लामाबाद, 6 जुलाई (एपी)। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का खुलकर समर्थन करने के लिए पहचाने जाने वाले पाकिस्तानी टेलीविजन के एक प्रतिष्ठित एंकर इमरान रियाज खान को पुलिस ने मंगलवार को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उनके सहकर्मियों ने यह जानकारी दी है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने किन आरोपों के तहत इमरान रियाज खान को गिरफ्तार किया है।

टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है, जब कुछ सप्ताह पहले इस्लामाबाद में एक अदालत ने पुलिस को रियाज खान और कई अन्य पत्रकारों को गिरफ्तार न करने का आदेश दिया था। उन पर सेना के खिलाफ घृणा पैदा करने के आरोप में शिकायतें दर्ज करायी गयी थीं।

अभी सरकार की ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

पूर्व प्रधानमंत्री खान ने ट्विटर पर एंकर की गिरफ्तार की निंदा की है।

गौरतलब है कि खान को अप्रैल में संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। उन्होंने इसे अमेरिका की साजिश बताया था। हालांकि, अमेरिका ने इन आरोपों को खारिज किया है।


अन्य पोस्ट