अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश ने 'जॉय बांग्ला' को नेशनल स्लोगन घोषित किया
21-Feb-2022 12:34 PM
बांग्लादेश ने 'जॉय बांग्ला' को नेशनल स्लोगन घोषित किया

ढाका, 21 फरवरी | बांग्लादेश सरकार ने 'जॉय बांग्ला' को देश का नेशनल स्लोगन बनाने का फैसला किया है। यह फैसला रविवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट सचिव खांडकर अनवारुल इस्लाम ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि इस संबंध में एक अधिसूचना इसे सार्वजनिक करने के लिए जारी की जाएगी।

हसीना अपने आधिकारिक आवास से बैठक में शामिल हुई, जबकि मंत्रियों ने सचिवालय के सम्मेलन कक्ष से बैठक में भाग लिया।

कैबिनेट सचिव ने कहा, "जॉय बांग्ला' को नेशनल स्लोगन बनाने का फैसला उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के तत्वाधान में लिया गया है। कैबिनेट डिवीजन ने इस मामले पर चर्चा की है और 'जॉय बांग्ला' को नेशनल स्लोगन बनाने वाली अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए हैं।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट