गरियाबंद

तीजा देवी के नाम पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि
19-Jan-2026 3:51 PM
तीजा देवी के नाम पौधरोपण   कर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 जनवरी। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के माता के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम तर्ज पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं द्वारा स्वर्गीय तीजा देवी साहू के नाम से पौधों रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

रायपुर लोकसभा के सांसद एवं पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजिम विधायक रोहित साहू, प्रान्तीय संगठन मंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री पूनम चन्द्राकर,पूर्व संसदीय सचिव डॉ.सियाराम साहू, पूर्व विधायक प्रीतम सिंह दीवान,संचित तिवारी,जौंदी के पूर्व सरपंच टीकम चंद साहू,किसान नेता चंद्रिका साहू, मानिकचौरी के पूर्व सरपंच बुद्धेश्वर साहू,साहू समाज की राष्ट्रीय पदाधिकारी ममता साहू,मोनेष साहू, अस्टिटेंट एस पी योगेश साहू ग्राम मानिकचौंरी पहुंच कर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू की माता तीजा देवी साहू के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर,पौधों रोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट