गरियाबंद

विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम से बदलेंगी गांवों की तस्वीर और तकदीर- विजय गोयल
11-Jan-2026 2:47 PM
विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम से बदलेंगी गांवों की तस्वीर और तकदीर- विजय गोयल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल को विकसित भारत जी-राम-जी जनजागरण अभियान के समन्वय के लिए गठित जिला स्तरीय टोली में सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति पर विजय गोयल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी जनजागरण अभियान ग्रामीण भारत के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है। बता दें कि विजय गोयल लंबे समय से संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं और जमीनी स्तर पर कार्य करने का उन्हें अच्छा अनुभव है। पार्टी नेतृत्व को विश्वास है कि उनकी सक्रिय भूमिका से अभियान को मजबूती मिलेगी।

विजय गोयल की नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अभियान को सफल बनाएंगे और संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। विजय गोयल ने कहा कि यह जन जागरण गांवों को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का मजबूत आधार बनेगा। उन्होंने इसे किसानों, मजदूरों और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। गोयल ने याद दिलाया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपने पहले संसदीय भाषण में ही सरकार को गरीबों के नाम समर्पित रखने की बात कही थी, जिसके अनुरूप बिजली, शौचालय, आवास, जनधन खाते जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं।

उन्होंने कहा कि इस जनजागरण अभियान के तहत गांव-गांव तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकसित भारत के संकल्प, सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्यों को लेकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा।


अन्य पोस्ट