गरियाबंद

शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होने सांसद रूपकुमारी को न्यौता
11-Jan-2026 2:31 PM
 शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होने सांसद रूपकुमारी को न्यौता

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 11 जनवरी।  महासमुंद सांसद  रूपकुमारी चौधरी  मैनपुर  के  जयंती नगर में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा में 14 फरवरी को शामिल होंगी।

  सांसद रूपकुमारी चौधरी का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ओर क्षेत्र के लोगों में  भारी उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं

शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण देने अभिमन्यु ध्रुव के नेतृत्व में जन-प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सांसद के निवास बसना पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल में सरपंच हनीता नायक, उपसरपंच अनीश सोलंकी, घनश्याम यादव, यादराम साहू, शेखर ध्रुव, हिरेश्वर वैष्णव, देवकी बाई ध्रुव, बिन्दा यादव एवं पुष्पा कश्यप सहित सभी ने क्षेत्र की ओर से  सम्मान के साथ आमंत्रण सौंपा।

आमंत्रण स्वीकार करते हुए सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा जैसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है और सामाजिक एकता को मजबूती मिलती है।


अन्य पोस्ट