गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 10 जनवरी। राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में जिला गरियाबंद की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 2 से 9 जनवरी तक चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।
खाद अधिकारी श्री अरविंद कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के शासकीय उचित मूल्य दुकान में 07 जनवरी 2026 को चावल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, हितग्राही एवं दुकान संचालक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधि ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कम्प्यूटरीकरण से खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता और सुगमता आई है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब राशनकार्डधारी देश के किसी भी उचित मूल्य दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नि:शुल्क नमक, पोषक चना एवं एफ.आर.के. (फोर्टिफाइड) चावल का वितरण किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं के पोषण स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान खाद विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, सुविधाओं एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किया गया। चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह के माध्यम से शासन की योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।


