गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 10 जनवरी। नगर पालिका राजिम के वार्ड क्रमांक 7 के युवा एवं सक्रिय पार्षद बलराम यादव द्वारा शुक्रवार दोपहर अपने वार्ड के निवासियों को गीला एवं सूखा कचरा पृथक रखने हेतु डस्टबिन वितरित किए गए।
इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाते हुए वार्डवासियों से अपील की कि डस्टबिन में गीला कचरा तथा सूखा कचरा डालें और कचरे को इधर-उधर या नालियों में न फेंकें। डस्टबिन वितरण की शुरुआत उन्होंने वार्ड के सामाजिक नेता लाला साहू को सर्वप्रथम डस्टबिन भेंट कर की। साथ ही उन्हें बूंदी लड्डू का पैकेट एवं भगवान श्री राजीम लोचन का प्रसाद (पीडिया) भी भेंट किया।
इसके पश्चात वार्ड के मतदाता मुकेश अवसरिया, बाबा सोनी,बल्लू पटेल,तेजराम साहू, कुंजू बंजारी एवं लोकेश साहू सहित अन्य नागरिकों को भी डस्टबिन के साथ-साथ नगर पंचायत से नगर पालिका बनने की खुशी में बूंदी लड्डू एवं भगवान श्री राजीम लोचन का प्रसाद वितरित किया गया।
पार्षद बलराम यादव ने घर-घर जाकर लोगों से अपने घर एवं आसपास साफ-सफाई बनाए रखने, कचरे को डस्टबिन में ही डालने तथा नगर पालिका राजिम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
उनकी इस सराहनीय पहल की वार्डवासियों ने खुले दिल से प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि पार्षद बलराम यादव हमेशा अपने वार्ड में सक्रिय रहते हैं और लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनने के साथ-साथ शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं।नगर पालिका राजिम को स्वच्छ बनाने की दिशा में यह कदम निश्चित ही प्रेरणादायक और अनुकरणीय माना जा रहा है। वार्डवासियों ने विश्वास जताया कि ऐसे प्रयासों से राजिम नगर स्वच्छता में नई मिसाल कायम करेगा।


