गरियाबंद

पीएससी टॉपर डिप्टी कलेक्टर देवेश का राजिम में सम्मान
10-Jan-2026 2:58 PM
पीएससी टॉपर डिप्टी कलेक्टर देवेश का राजिम में सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बने देवेश साहू का प्रात: 11 बजे राजिम में भव्य सम्मान किया गया।

इस अवसर पर देवेश साहू अपने माता-पिता के साथ भगवान श्री राजिम लोचन एवं राजिम भक्तिन माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया तथा ईमानदारी व निष्ठा के साथ जनसेवा करने का संकल्प दोहराया। मंदिर परिसर में राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में समिति एवं समाज के गणमान्य जनों द्वारा डिप्टी कलेक्टर देवेश साहू का शाल,श्रीफल एवं छत्तीसगढ़ी गमछा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

स्वागत से अभिभूत देवेश साहू ने कहा कि समाजजनों द्वारा दिया गया सम्मान मेरे लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। समाज से मिली सच्ची लगन और ईमानदारी से जनसेवा करने की प्रेरणा का मैं पूरी निष्ठा से पालन करूंगा। इस अवसर पर आचार्य विजय शर्मा ने भगवान श्री राजिम लोचन मंदिर परिसर में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कराई और डिप्टी कलेक्टर देवेश साहू को पूजा-प्रसाद ग्रहण कराया। माता नंदिनी साहू एवं पिता होलधर साहू अपने पुत्र का सम्मान होते देख भावुक हो उठे।

समिति अध्यक्ष लाला साहू ने बधाई देते हुए कहा कि लोक सेवा अधिकारी के रूप में आप पूरी निष्ठा,लगन और ईमानदारी से जनता की सेवा करें तथा लोक सेवा में एक नया आयाम स्थापित करें। ईश्वर और जनता का आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहेगा।कार्यक्रम में संगठन मंत्री जितेंद्र साहू,समाजसेवी सुनील देवांगन,युवा नेता भूपेंद्र यादव,पार्षद नरोत्तम सिंह ठाकुर सहित अनेक समाजजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी ने देवेश साहू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके कार्यकाल को जनसेवा के लिए प्रेरणादायी बताया।


अन्य पोस्ट