गरियाबंद

परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण की बैठक
28-Dec-2025 4:05 PM
परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 28 दिसंबर। परिक्षेत्र साहू समाज चंपारण (नवागांव) की बैठक 27 दिसंबर को चम्पारण में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ परिक्षेत्र साहू समाज के स्वजातीय बंधुओं द्वारा माता कर्मा की पूजा-आरती के साथ हुआ। बैठक में सामाजिक गतिविधि, सामाजिक एकजुटता एवं सामाजिक संगठन के साथ-साथ माता राजिम जयंती मनाने के संदर्भ में आवश्यक रूप से चर्चा की गई।

इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष गैंदलाल साहू ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। वह समाज में रहकर सुख दुख को आपस में बांटकर अपनी जीविका निर्वाह करता है। संगठित समाज विकास की धारा में अग्रसर होता है। अत: हमें समाज का सम्मान करते हुए मिल जुलकर रहना चाहिए।

उपाध्यक्ष रामकुमार हिरवानी ने कहा कि एकता में बड़ी ताकत होती है, ऐसे मौके पर सामूहिक एकजुटता बहुत जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि समाज को संगठित कर आपसी भाईचारा एवं सद्भावना जगाकर सुसभ्य एवं शिक्षित समाज का निर्माण किया जा सके। इस बैठक में प्रमुख रूप से परिक्षेत्र साहू समाज के गैंदलाल साहू, रामकुमार हिरवानी, कमला साहू, निर्मला साहू, भुवन साहू, रमा साहू, विजय साहू, महेश साहू,पूरन लाल साहू, नरसिंग साहू, पुरुषोत्तम साहू, उमेंद साहू, राजेश साहू, नरेन्द्र साहू,जगदीश साहू,प्रीत राम साहू,नंदकुमार साहू, दुलार साहू,झामीन साहू,नीरा साहू, सिया साहू,बिन्दु साहू,श्याम लाल साहू,सेवा राम साहू सहित परिक्षेत्र साहू समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट