गरियाबंद

6 निर्माण कार्यों के लिए 49 लाख 91 हजार मंजूर
28-Dec-2025 4:02 PM
6 निर्माण कार्यों के लिए 49 लाख 91 हजार मंजूर

गरियाबंद, 28 दिसंबर। गरियाबंद जिले अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़ के विधायक  जनक ध्रुव की  अनुशंसा पर कलेक्टर बीएस उइके ने 6 निर्माण कार्यों के लिए 49 लाख 91 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड देवभोग अंतर्गत ग्राम पंचायत घुमरगुड़ा में घोटगुडा से घुमरगुड़ा मार्ग पर रविराम घर के पास पुलिया निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार रूपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लाटापारा में वार्ड क्रमांक 04 में सीसी रोड निर्माण के लिए 4 लाख 99 हजार रूपये, ग्राम पंचायत माड़ागाँव में तेलनदी मार्ग में पोखराज खेत के सामने पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सुकलीभाठा नवीन में वार्ड क्रमांक 10 सीसी रोड निर्माण के लिए 9 लाख 98 हजार रूपये, ग्राम पंचायत कोडक़ीपारा में तारबंद के सामने पुलिया निर्माण के लिए 9 लाख 97 हजार रूपये, ग्राम पचांयत पलसापारा में मिडिल स्कूल मालपारा मार्ग में मगररोडा स्कूल तक सीसी रोड निर्माण के लिए 9 लाख 98 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्यो के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग को सौंपा गया है।


अन्य पोस्ट