गरियाबंद

नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीलेश्वर साहू का स्वागत
27-Dec-2025 9:43 PM
नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीलेश्वर साहू का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 दिसंबर।
जिला साहू संघ खैरागढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीलेश्वर साहू बीते दिनों भगवान राजिम लोचन एवं राजिम भक्तिन माता के दर्शन हेतु राजिम पहुंचे।
ज्ञात हो कि जिला साहू संघ खैरागढ़ के निर्वाचन में टीलेश्वर साहू लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, जो उनकी लोकप्रियता एवं समाज के विश्वास का सशक्त प्रमाण है। मंदिर दर्शन के उपरांत टीलेश्वर साहू ने राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू से उनके निवास स्थान पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष लाला साहू ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा नवीन कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री साहू के नेतृत्व में जिला साहू संघ खैरागढ़ सामाजिक रूप से और अधिक सशक्त होकर प्रदेश स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा।
भेंट-मुलाकात के दौरान टीलेश्वर साहू ने जानकारी दी कि आगामी 15 से 17 जनवरी 2026 के बीच जिला साहू संघ खैरागढ़ द्वारा भक्त माता राजिम जयंती समारोह खैरागढ़ में भव्य, गरिमामय एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा से संबंधित पत्र-पत्रिकाएं एवं लेखन सामग्री समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर सभी ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रकट की। जिला साहू संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष टीलेश्वर साहू के साथ हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं पार्षद चंद्रशेखर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट