गरियाबंद

सतनाम संदेश शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
17-Dec-2025 3:16 PM
सतनाम संदेश शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

बाबा गुरुघासीदास की 269वीं जयंती के पूर्व भव्य आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 दिसंबर।  राजिम में संत बाबा गुरुघासीदास जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर के पूर्व तहसील स्तरीय सतनामी समाज के तत्वावधान में भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा का आयोजन सात श्वेत ध्वज वाहक के अगुवाई में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ किया गया।

शोभायात्रा में समाज के हजारों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और सतनाम, मनखे-मनखे एक समान जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रात: कालीन सत्र में मुकेश भारती के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मांडरे ने दिया। इस अवसर पर प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल विशेष रूप से उपस्थित रहे।  उन्होंने शोभायात्रा में सहभागिता कर जैतखाम में पूजा-अर्चना की और संत बाबा गुरुघासीदास जी से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। श्री शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि संत बाबा गुरुघासीदास का संदेश आज भी सामाजिक समरसता, समानता और मानवता के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने सतनामी समाज द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अध्यक्षता संत बाबा खूबलाल टंडन ने संबोधित करते आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को जनपद पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष कुलेश्वर सोनवानी,जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति द्वय नंदिनी कोमल ढीढी, नंदिनी साहू ,नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष महेश यादव ने भी संबोधित किया। शोभायात्रा नगर,ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए निर्धारित स्थल तक निकाली गई,जहां जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों की गूंज और सतनाम संदेश से संबंधित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। समाज के वरिष्ठजनों ने संत बाबा गुरुघासीदास  के सात सिद्धांतों और 42 वाणियों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी,गणमान्य नागरिक, महिला-पुरुष,युवा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अंत में समाजजनों ने जयंती कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया और सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम का संचालन सचिव सुघरमल आड़े एवं आभार व्यक्त शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी ने किया। 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल के साथ डी के ठाकुर, रामनारायण साहू, सुनील तिवारी, कुलेश्वर साहू, पार्षद गण भारत यादव, भारत पटेल, सुमित्रा निराला सामाजिक पदाधिकारी गण, दूजलाल बंजारे,गोपचंद बनर्जी,सहदेव बंजारे, विष्णु जांगड़े, चतुर मंडल, मुकेश भारती, भागचंद चतुर्वेदी,कमलेज बघेल,किरण टंडन, सनत चेलक, टिकेंद्र बंजारे,थानेश्वर बंजारे ईश्वर रात्रें, ओमप्रकाश बोरसे,विष्णु बंजारे, दीनदयाल टंडन,देवप्रसाद बघेल,गोविंद चतुर्वेदी,दयानंद साहू,शिवा मांडरे, सरपंच गोदावरी बंजारे संतोषी पुर्रे,सुनीता चतुर्वेदी,देवानंद मन्नाडे, टीकेश आडील सहित समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट