गरियाबंद

कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण
09-Dec-2025 4:08 PM
कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 9 दिसंबर। रायपुर जिला कंाग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों ने सोमवार को अपना-अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस भवन में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

नवनियुक्त शहरी कांग्रेस अध्यक्ष कुमार मेनन और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू बंजारे को पदभार ग्रहण करने पर वरिष्ठ नेताओं ने फूल-मालाओं और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने दोनों नए अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही। कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ नेता टिकेंद्र सिंह ठाकुर ने पप्पू बंजारे का स्वागत कर कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मज़बूत होगा।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और सभी ने एकजुट होकर आगामी राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी मौजूद भी विशेष रूप से मौजूद थी।


अन्य पोस्ट