गरियाबंद

प्रिंसिपल के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी व्हाट्सऐप डीपी के जरिए पैसे मांगे
06-Dec-2025 4:01 PM
प्रिंसिपल के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी व्हाट्सऐप डीपी   के जरिए पैसे मांगे

पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 6 दिसंबर। वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय के प्रिंसिपल आर. आर. के. तलवरे के नाम और फोटो का उपयोग करते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों से पैसे मांगे जाने की शिकायत मिली है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने कॉलेज की वेबसाइट से प्रिंसिपल की फोटो डाउनलोड कर अपनी व्हाट्सऐप प्रोफाइल में लगाई और स्टाफ तथा विद्यार्थियों को अंग्रेजी में मैसेज भेजे।

स्टाफ को शंका तब हुई, जब उन्होंने देखा कि प्रिंसिपल आमतौर पर हिंदी में संदेश भेजते हैं। उनकी ओर से पुष्टि करने पर मामला सामने आया। प्रिंसिपल तलवरे ने बताया कि किसी व्यक्ति ने वेबसाइट से उनकी फोटो और उपलब्ध नंबरों का उपयोग किया है। उन्होंने कहा—यह साइबर ठगी है। सभी लोग इस नंबर को ब्लॉक करें और किसी भी मांग पर विश्वास न करें।पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी फर्जी व्हाट्सऐप प्रोफाइल बनाकर किसी की फोटो लगा लेते हैं और फिर पैसे की मांग का संदेश भेजते हैं। अक्सर संदेश में लिखा होता है कि वे किसी मीटिंग में हैं और कॉल नहीं कर सकते, इसलिए तुरंत पैसे भेजने की जरूरत है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं और सावधानी आवश्यक है। उन्होंने कहा— किसी भी परिचित के नाम से आए पैसे मांगने वाले संदेश की तुरंत पुष्टि करें। व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो केवल अपने संपर्कों तक सीमित रखें। अनजान ओटीपी कभी साझा न करें।

अकाउंट हैक होने पर तुरंत रीसेट करें। साइबर ठगी की शिकायत 1930 पर दर्ज कराएं।

प्रिंसिपल तलवरे ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों से कहा है कि वे इस फर्जी नंबर को ब्लॉक करें और इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दें।


अन्य पोस्ट