गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे
05-Dec-2025 3:34 PM
छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे

 विकास, पारदर्शिता और सुशासन की मजबूत नींव - श्याम अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। भाजपा नेताओं ने इसे राज्य में विकास, सुशासन और आदिवासी-कल्याण पर केंद्रित निर्णायक कार्रवाई का समय बताते हैं। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल का कहना है कि 24 महीनों में राज्य ने आवश्यक गति पकड़ी है। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, अवसंरचना निवेश और लॉ एंड ऑडर सुधारों को लेकर बड़े कदम उठाए हैं।

छत्तीसगढ़ में दिख रही विकास की किरण

श्री अग्रवाल ने कहा कि बीते दो वर्षों में प्रदेश में सुशासन की एक नई कार्यसंस्कृति स्थापित हुई है। सरकार ने उद्योग, कृषि, बुनियादी ढांचे, महिला सुरक्षा और युवाओं के लिए रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए कई निर्णायक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि साय सरकार ने जितनी योजनाएं व घोषणाएं की थीं, उनमें से अधिकांश को जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाए गए। अब आदिवासी, किसान, युवाओं, कारीगरों और ग्रामीणों को विकास की किरण दिख रही है।

 

नक्सलवाद समाप्ति की ओर अग्रसर

उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन, निवेश, रोजगार व सामाजिक कल्याण के साथ अब छत्तीसगढ़ विकास की दौड़ में आगे निकल रहा है। दो साल की नींव मजबूत हो चुकी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास व निवेश को बढ़ावा देकर नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे राज्य के पिछड़े और संवेदनशील इलाकों में शांति व समृद्धि लौटती दिख रही है।

विकास की रफ्तार होगी तेज

उन्होंने कहा कि साय सरकार में भ्रष्टाचार पर सख्ती, अपराध नियंत्रण की प्रभावी रणनीति और जनहित योजनाओं की जमीनी मॉनिटरिंग ने आम लोगों में भरोसा बढ़ाया है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई सुधारात्मक पहलें लागू की गई हैं, जिनसे सेवा की गुणवत्ता बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि कि आने वाले समय में विकास की यह रफ्तार और तेज होगी।


अन्य पोस्ट