गरियाबंद

नवापारा इलाके में बढ़ी चोरी की घटनाएं
05-Dec-2025 3:29 PM
नवापारा इलाके में बढ़ी चोरी की घटनाएं

क्रशर खदान से केबल तार गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर। नवापारा इलाके में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला दुलना स्थित क्रेशर में चोरी की घटनाए सामने आई है, जहां शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने क्रेशर परिसर में धावा बोलकर लगभग 800 फीट केबल तार चोरी कर लिया। चोरी हुए तार की कीमत करीब 1 लाख 12 हजार रुपये बताई जा रही है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के अनुसार दुलना स्थित कनक क्रेशर में चोरी हुई है। मैनेजर सुरीत कुमार साहू ने बताया कि दीपावली के बाद से यह चौथी बार है जब क्रेशर को निशाना बनाया गया है। अब तक 5 लाख रुपये से अधिक की केबल चोरी हो चुकी है, जिससे संचालक परेशान हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी, शराब-गांजा और नशे की गोलियों का बढ़ता चलन चोरी की घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 3-4 अवैध कबाड़ी दुकानें चल रही हैं, जो चोरी का सामान बेहद सस्ते दामों में खरीद लेती हैं। यही नहीं, ये दुकानें मशीनों के जरूरी पाट्र्स और ट्रकों से चोरी किए गए डीजल को भी खुलेआम खरीदने-बेचने में लिप्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस सख्त जांच अभियान चलाए, तो इन दुकानों से भारी मात्रा में अवैध डीजल और चोरी का सामान बरामद हो सकता है। साथ ही गांव में जुआ-सट्टा भी खुलेआम चल रहा है, जिसका सीधा असर बढ़ते अपराध पर दिख रहा है। लगातार बढ़ रही चोरियों और अपराधों से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि गांव में नियमित गश्त, संदिग्धों पर कार्रवाई और अवैध कबाड़ी दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि चोरियों पर रोक लग सके।


अन्य पोस्ट