गरियाबंद

स्वाति साहू ने प्राचार्य की तस्वीर बनाकर किया भेंट
05-Dec-2025 3:28 PM
 स्वाति साहू ने प्राचार्य की तस्वीर बनाकर किया भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 5 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली के प्राचार्य तथा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के रायपुर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा का कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी स्वाति साहू ने अपने हाथों से उनका चित्र बनाकर उन्हें भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता दिनेश कुमार साहू भी उपस्थित थे ।

प्राचार्य मिश्रा ने छात्रा स्वाति साहू की तारीफ करते हुए कहा कि आप भविष्य में कला के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ेंगी तथा उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह पर छात्रा को सम्मानित करने की घोषणा की।


अन्य पोस्ट