गरियाबंद

प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे शिक्षा मंत्री और विधायक
04-Dec-2025 3:45 PM
 प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे शिक्षा मंत्री और विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 4 दिसंबर। फिंगेश्वर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा में जिलास्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में  शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और स्थानीय विधायक रोहित साहू ने शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कौन्दकेरा में आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर सेवा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास पर केंद्रित था, जिसमें पूरे जिलेभर के स्काउट गाइडों ने भाग लिया। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू तथा सभी अतिथियों के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर में मंत्री ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

 उन्होंने न केवल शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया, बल्कि अपने समृद्ध अनुभवों को साझा कर युवा पीढ़ी को राष्ट्र और समाज के प्रति उनके दायित्वों का बोध कराया। विदित हो कि शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव पूर्व में लंबे समय तक भारत स्काउट गाइड संघ छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे तथा उनके नेतृत्व में भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की गतिविधियों में तेजी आई तथा स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ को उन्होंने एक नए आयाम पर पहुंचाया। उन्होंने  कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह चरित्र निर्माण की पाठशाला है।

उन्होंने अपने जीवन के कई प्रेरणादायक किस्से सुनाए, जिनमें सेवा, साहस और विषम परिस्थितियों में नेतृत्व करने की भावना निहित थी। उन्होंने कहा कि सेवा का भाव हमारे जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। शिविर का हर क्षण हमें कुछ नया सिखाता है और यही रचनात्मकता हमें देश के निर्माण में भागीदार बनाती है। स्काउट गाइड हमारे युवाओं को देश और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए तैयार करता है। इन कठिन प्रशिक्षणों से मिलने वाला अनुशासन और सेवा भाव उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

विधायक रोहित साहू ने भी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर की सराहना करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हमारे बच्चे इतनी लगन से इस प्रशिक्षण में शामिल हुए हैं

 यह शिविर उन्हें आत्मनिर्भरता और टीम वर्क का महत्व सिखाता है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कैडेट्स की ऊर्जा और स्फूर्ति की सराहना की और आह्वान किया कि वे इस प्रशिक्षण के अनुभव को अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में लागू करें। सेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठ बनने की इस यात्रा में सभी कैडेट्स पूरी ऊर्जा के साथ विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि प्रदान करने के लिए आगे आएं।

इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष इंद्राणी नेहरू साहू, जिला पंचायत सभापति नंदनी ओंकार साहू, मंडल अध्यक्ष कोपरा गोपी ध्रुव, राजू साहू, नागेंद्र साहू,मंडल महामंत्री हेमंत वर्मा,जनपद सदस्य रामेश्वरी कुर्रे, जनपद सदस्य हीरामणी साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, सरपंच राधिका मनोज साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष ओंकार साहू, बाबूलाल साहू, मकसूदन साहू, मनोज विश्वकर्मा, तामेश्वर त्रिपाठी, नेमन साहू, कृष्णा साहू, हीरा लाल साहू, मनोज यादव,लोकेश साहू, जनपद सदस्य छुरा युवराज साहू,फुलजी साहू, महेश साहू, नेपाल साहू,जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत धीर,स्काउट गाइड संघ के रोमन लाल साहू, मुन्नालाल देवदास सहित स्काउट गाइड संघ जिला गरियाबंद के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट