गरियाबंद

भ्रामक समाचारों से बचें-सीएमएचओ
04-Dec-2025 3:31 PM
भ्रामक समाचारों से बचें-सीएमएचओ

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 दिसंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि भ्रामक समाचारों से बचें, विभागीय सूचना पर विश्वास करें। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड छुरा के उप स्वास्थ्य केंद्र कनसिंघी की जनसंख्या लगभग 3 हजार 200 है। जहां वर्तमान में कुल 03 स्टाफ पदस्थ हैं, जिनमें 01 सीएचओ, 01 आरएमओ (पुरुष) एवं 01 आरएमओ (महिला) शामिल हैं और स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।

इसी प्रकार विकासखण्ड फिंगेश्वर के उप स्वास्थ्य केंद्र पोखरा, अंतर्गत आने वाली जनसंख्या लगभग 6 हजार 800 है। जहां वर्तमान में 01 सीएचओ पदस्थ है। जनसंख्या अधिक होने एवं स्टाफ की सीमित उपलब्धता के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुचारु संचालन में कुछ प्रशासनिक कठिनाइयां सामने आई थीं।

ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से उप स्वास्थ्य केंद्र कनसिंघी में पदस्थ श्रीमती लता साहू को अस्थायी व्यवस्था के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र पोखरा में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है। यह व्यवस्था पूर्णत: प्रशासनिक एवं जनहित में की गई है।

उन्होंने बताया कि किसी भी उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं बंद नहीं की गई हैं और न ही कर्मचारी महीनों से अनुपस्थित हैं। सभी केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर संचालित हैं तथा आवश्यकतानुसार प्रशासनिक समायोजन किया जाता है। सीएमएचओ ने आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे भ्रामक समाचारों पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए विभागीय स्रोतों पर ही विश्वास करें।


अन्य पोस्ट