गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 दिसंबर। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद द्वारा बताया गया है कि विकासखण्ड फिगेंश्वर के ग्राम बोरिद निवासी देवदास यादव का निधन 14 सितंबर 2023 को हुआ। उनकी पत्नी भगवती यादव द्वारा बीमा दावा राशि भुगतान हेतु आवेदन किया गया था। लेकिन प्रारंभिक स्तर पर आवश्यक दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण फरवरी 2024 में बीमा प्रकरण आवेदिका को वापस किया गया। जिसे आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दिसंबर 2024 में पुन: ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
जिस पर वनमंडल स्तरीय छानबीन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत बीमा राशि भुगतान की अनुशंसा करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोज सहकारी संघ, रायपुर को 17 जनवरी 2025 को ऑनलाइन पत्र प्रेषित किया गया। इसके बाद अप्रैल 2025 में संबंधित कार्यालय द्वारा आदेश जारी किए गए, जिसके आधार पर मई 2025 में 2.00 लाख की बीमा दावा राशि भुगतान हेतु ऑनलाइन प्रेषित की गई। इसके बारे में भी भगवती यादव को जानकारी दी गई। संबंधित दावा प्रकरण में नियमानुसार एवं समयबद्ध प्रक्रिया का पूर्णत: पालन किया गया है। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के प्रबंध संचालक ने बताया कि गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत कुल 192 बीमा दावा प्रकरणों में 2 करोड़ 36 लाख की राशि भुगतान हेतु उच्च कार्यालय को प्रेषित की गई है। जिनका परीक्षण प्रक्रियाधीन है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोज सहकारी संघ रायपुर द्वारा संचालित बीमा योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में आरटीजीएस के जरिए भुगतान किया जाता है। दावा प्रकरण तैयार करने एवं राशि भुगतान में वन विभाग की कोई वित्तीय भूमिका नहीं होती। कई मामलों में हितग्राहियों द्वारा अपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने के कारण प्रकरणों में विलंब होता है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील कि है वे मांग अनुसार पूर्ण एवं सही दस्तावेज प्रस्तुत करें, जिससे दावे का शीघ्र निराकरण संभव हो सके।


