गरियाबंद

रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष विजय गोयल ने एसआईआर कार्य को लेकर ली बैठक
27-Nov-2025 4:28 PM
रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष विजय गोयल ने एसआईआर कार्य को लेकर ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 27 नवंबर। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु बुधवार को स्थानीय ऋषि दास वैष्णव भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं एसआईआर के नवापारा मंडल प्रभारी विजय गोयल ने की। बैठक में विजय गोयल ने सर्वप्रथम एसआईआर से संबंधित जानकारी उपस्थित जनों से जुटाई। ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची शिकायतों व दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई। अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर, तथा आरआई मायाराम प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अधिकारियों ने बूथ स्तर पर आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, ग्रामीण अंचल के बूथ अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद के पार्षद एवं पूर्व पार्षद उपस्थित थे। बैठक के दौरान एसडीएम रवि सिंह ने जनप्रतिनिधियों और बूथ अध्यक्षों की समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम में आ रही दिक्कतों को तत्काल दूर किया जाएगा, ताकि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय पर और सही ढंग से पूरा हो सके।

मंडल प्रभारी विजय गोयल ने एसआईआर कार्य में सहयोग कर रहे सभी प्रशासनिक अधिकारियों, बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि रायपुर जिला ग्रामीण अंतर्गत अभनपुर विधानसभा क्षेत्र का एसआईआर कार्य प्रतिशत सबसे बेहतर है। इससे यह साबित होता है कि अधिकारी, बीएलओ और जनप्रतिनिधिगण पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वास्तविक मतदाताओं के नाम 95 प्रतिशत तक शीघ्र ही मतदाता सूची में दर्ज हो जाएंगे, और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी वास्तविक मतदाता का नाम सूची से न हटे।

गोयल ने स्पष्ट कहा कि एसआईआर कार्यक्रम संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। अत: अधिकारी, बीएलओ और जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि किसी वास्तविक मतदाता का नाम न हटे, नई प्रविष्टियां सही तरीके से जुड़ें तथा सभी बिंदुओं पर बूथ स्तर पर सतर्कता बरती जाए।


अन्य पोस्ट