गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 नवंबर। छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक संघ ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से संबंधित चिकित्सा शिक्षण, प्रशिक्षण, शोध कार्य तथा अन्य प्रमुख मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों नेताओं को विस्तृत मांगपत्र सौंपकर चिकित्सा पद्धति के सुदृढ़ीकरण और वैधानिक व्यवस्थाओं को लागू करने की मांग रखी। संघ के द्वारा सौंपे गए मांगपत्र को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के निज सचिव एवं संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू ने स्वास्थ्य सचिव को प्रक्रिया में लेने हेतु अग्रेषित किया है। संघ प्रतिनिधियों ने इसे सकारात्मक कदम बताते हुए शीघ्र निर्णय की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीलेश थावरे, उपाध्यक्ष डॉ. वी.एस. राजपूत, कोषाध्यक्ष डॉ. भुनेश्वर साहू, डॉ. भोलाराम देवागन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी संघ के छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी ने दी।


