गरियाबंद

10 दिन की सेवा के बाद कार्यमुक्ति से नाराज युवा, कलेक्टर कार्यालय में जताया विरोध
27-Nov-2025 4:15 PM
10 दिन की सेवा के बाद कार्यमुक्ति से नाराज युवा, कलेक्टर कार्यालय में जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 गरियाबंद, 27 नवंबर। जिले के 90 धान खरीदी केंद्रों में अस्थाई रूप से नियुक्त किए गए नए ऑपरेटरों में आज उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब पुराने ऑपरेटर हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौटे और अचानक नए ऑपरेटर नवनियुक्त युवाओं को कार्यमुक्त कर दिया।

 खरीदी सीजन तक नए ऑपरेटरों को रखे जाने के मौखिक आश्वासन के बावजूद उन्हें 10 दिनों तक काम करने के बाद हटाए जाने से युवाओं में भारी नाराजगी देखने को मिली। अचानक हटाए जाने के संबंध में उन्होंने कलेक्टर भगवान सिंह उईके से मुलाकात कर काम में रखे जाने का आवेदन भी सौंपा, हटाए गए नए ऑपरेटरों को कलेक्टर साहब से कोई ठोस जवाब नहीं मिला और उन्होंने दो टूक में कह दिया कि इस बारे में मार्कफेड ही बता पाएगा, जिससे कि रोजगार से बेरोजगार हुए इन युवाओं को हताशा हाथ आई। कलेक्टर कक्ष के बाहर कलेक्टर से मिलने की जिद पर हटाए गए सभी नए ऑपरेटर जमीन पर बैठ गए, जिसके बाद अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे ने मोर्चा संभालते हुए युवाओं की बात सुनीं और उन्हें इस मामले के निराकरण को लेकर आश्वासन दिया। इस दौरान हटाए गए ऑपरेटरों के चेहरों में भारी नाराजगी थी और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब पुराने ऑपरेटरों को रखना था तो उन्हें क्यों नियुक्ति दी और खरीदी सीजन तक रखने का मौखिक आश्वासन के बाद आज अचानक हटा देना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

 

 

वहीं अब मामले में राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है।

इन युवाओं के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही आ गए है, उन्होंने सीधे तौर पर खरीदी नीति पर सवाल खड़ा करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया।


अन्य पोस्ट