गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 नवंबर। रायपुर रेंज में संचालित ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजिम थाना पुलिस ने 34 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार कर एक संगठित तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 17 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित कुल 18.90 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, 25 नवंबर को राजिम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से दो मोटरसाइकिलों में भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर राजिम की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस और साइबर टीम ने बेलटुकरी रोड के पास वाहनों को रोककर तलाशी ली। तलाशी में दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों में बैठे चार आरोपियों के पास से 30.200 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने चार आरोपियों भूपेंद्र रात्रे (19) जिला नुआपाड़ा (ओडिशा), कुशल यादव (19) जिला नुआपाड़ा छबीलाल सतनामी (31) जिला नुआपाड़ा आशीष राजावत (26) जिला भिंड (मध्य प्रदेश) से पूछताछ की। पूछताछ में तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ। बताया गया कि गांजा की खेप ओडिशा के कुख्यात सप्लायर प्रेम सोनवानी उर्फ बेब्बे से खरीदी गई थी।
जानकारी मिलने के एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए राजिम पुलिस की टीम खरियार रोड पहुंची और आरोपी प्रेम सोनवानी (23) को 4 किलो गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध दर्ज किया है। सभी गिरफ्तार तस्करों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
10 दिनों में 1 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 34 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ जब्त की गई है। जिसकी कीमती 17 लाख 20 हजार आंकी गई। वहीं दो मोटर सायकल, 5 नग मोबाइल पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। बता दें कि गरियाबंद पुलिस ने 10 दिनों के भीतर लगभग 01 क्विंटल 27 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ 22 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है।


