गरियाबंद

शांति भंग, 7 आरोपी गिरफ्तार
26-Nov-2025 4:32 PM
शांति भंग,  7 आरोपी गिरफ्तार

नवापारा-राजिम, 26 नवंबर। गोबरा नवापारा पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्त नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चला रही है। पुलिस ने विभिन्न इलाकों में दबिश देकर शांति भंग करने वाले आरोपियों एवं फरार स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने अभियान के तहत शांति भंग करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें राजेश साहू उर्फ ठाकुर राम, अजीत साहू, बुधराम साहू, प्रहलाद कुमार साहू, धीरज दरयानी, दीपक निषाद, रवि ध्रुव शामिल है। आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को भी धर दबोचा। जिसमें योगेश सोनकर , आयुष शर्मा  दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। आम नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है ।

कि ऐसी कार्रवाई लगातार होनी चाहिए, ताकि गुंडे-बदमाशों में कानून का भय बना रहे और क्षेत्र में शांति व व्यवस्था सुनिश्चित हो।


अन्य पोस्ट