गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 नवंबर। वन विभाग के नीलाम हॉल में वन विभाग एवं फेस (फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी) टीम द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों को हाट-बाजार में उत्पाद विक्रय एवं विपणन कौशल विकास संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन मुराद अली, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर (फेस टीम) द्वारा किया गया। उन्होंने महिलाओं को उत्पाद प्रस्तुतीकरण, मूल्य निर्धारण, ग्राहक संवाद एवं स्वच्छ विक्रय पद्धति की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के अंतर्गत महिलाओं द्वारा बस स्टैंड परिसर एवं कलेक्ट्रेट गरियाबंद में उत्पाद विक्रय का डेमो प्रदर्शन भी किया गया, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ तथा 5000 रूपए के उत्पादों का विक्रय कर सफल प्रशिक्षण का परिचय दिया।
उक्त प्रशिक्षण के समापन कार्य में खेलन सिंह कपिल, अध्यक्ष जिला वनोपज सहकारी संघ गरियाबंद, संचालक सदस्य दयाराम नागेश एवं उप प्रबंध संचालक अतुल श्रीवास्तव के अतिरिक्त जिला यूनियन गरियाबंद से लेखापाल, सीनियर एग्जीक्यूटिव, सहायक प्रबंधक, वन धन मैनेजर, गरियाबंद, जोबा, नवागढ़, गोना, दर्रीपारा, धवलपुर एवं छुरा समिति के प्रबंधक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, आर्थिक सहायता तथा आय-वृद्धि के अवसर प्रदान कर स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोडऩा रहा।


