गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 नवंबर। नवापारा नगर में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य को पूरा करने में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी जुटे हुए है।
नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह, तहसीलदार विक्रांत राठौर,नगर के विभिन्न वार्डो में लगाए गए शिविर पहुंचकर बीएलओ को आवश्यक दिशानिर्देश दिया एवं कार्य की प्रगति का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाताओं की समस्याओं एवं उलझनों से रूबरू होकर शिविर में ही त्वरित निराकरण किया। बता दे कि मतदाताओं को बीएलओ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन,पालिका कर्मचारी के माध्यम से एसआईआर फॉर्म बांटने का कार्य लगभग पूर्णतया की ओर है।
फॉर्म जमा करने के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड,आंगनबाड़ी केंद्र एवं पालिका परिसर में नियमित रूप से शिविर लगाए जा रहे है। अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह ने बताया कि एसआईआर का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है। मतदाताओं से अपील है कि मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरकर एवं आवश्यक सभी दस्तावेज लगाकर अपने वार्ड के प्रभारी एसआरआई कर्मचारी के पास 4 दिसंबर के पूर्व अनिवार्य रूप से जमा कर देवे। फॉर्म भरने में समस्या अथवा उलझन के निदान के लिए शिविर में बीएलओ से संपर्क करे।
वैध मतदाता छूटे नहीं, अवैध मतदाता जुड़े नही- ओमकुमारी
नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने कहा की नवापारा नगर में एसआईआर को पूरा करने में प्रशासनिक अमला,अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि जुटे हुए है। एसआईआर का मूल उद्वेश्य है कि वैध मतदाता छूटे नहीं और अवैध मतदाता जुड़े नहीं। नगर के सभी मतदाताओं से अपील है कि एसआईआर कार्यों में लगे अधिकारी, कर्मचारी का सहयोग करे। भारत के लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए 4 दिसंबर के पूर्व एसआईआर फॉर्म पूर्ण रूप से से भरकर आवश्यक अनिवार्य दस्तावेज के साथ जमा करे।


