गरियाबंद

सीजीपीएससी : राजिम के गौरव सोनी की 47वीं रैंक
22-Nov-2025 6:49 PM
सीजीपीएससी : राजिम के गौरव सोनी की 47वीं रैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 22 नवंबर। गरियाबंद जिले के नगर पंचायत राजिम के युवा गौरव सोनी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा में 47वां स्थान प्राप्त कर पूरे राजिम क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद नगर में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।

उनके सम्मान में श्री सिद्ध मनोकामना जन्मोत्सव वाले हनुमान मंदिर, राजिम में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जहां बड़ी संख्या में नगरवासी और समाजजन उपस्थित रहे। गौरव सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शिक्षकों को देते हुए कहा कि अथक परिश्रम और निरंतर मेहनत से ही किसी भी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। मैंने पूरी लगन और ईमानदारी से तैयारी की, जिसका फल आज मुझे मिला। मैं राजिम क्षेत्र के युवाओं से कहना चाहता हूं कि कड़ी मेहनत के बल पर हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा पास करने पर सम्मान समारोह में गौरव सोनी को पुष्प माला गुलदस्ता भेंट कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, हनुमान मंदिर समिति के प्रमुख सदस्य पार्षद बलराम यादव,संतोष साहू,लिलेश्वर यदु,मनीराम साहू,विकास मिश्रा, दीपक कहार,रामकुमार साहू,सौरभ मिश्रा,कुणाल गोस्वामी,मुकेश अवसरिया, भोले साहू,विष्णु साहू, तरुण साहू,जुगन कुलदीप,कमल धीवर,जगन्नाथ पटेल, इंद्रजीत कंडरा शिवराज देवांगन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गौरव सोनी की इस उपलब्धि से पूरे नगर में हर्षोल्लास का वातावरण है। राजिमवासियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य और उच्च पदों पर पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।


अन्य पोस्ट