गरियाबंद

उत्पन्ना एकादशी पर निकली लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा
20-Nov-2025 3:24 PM
उत्पन्ना एकादशी पर निकली लड्डू गोपाल की पालकी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 20 नवंबर।  उत्पन्ना एकादशी का पावन पर्व स्थानीय कंसारी समाज के द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया।

नगर के श्री सत्यनारायण मंदिर से श्री लड्डू गोपाल जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जो कि नगर के प्रमुख मार्गो गंज रोड ,गांधी चौक, चांदी चौक ,स्टेशन रोड ,स्टेशन पारा सदर रोड ,ब्राह्मण पारा पुराना कसेर पारा लटर्रा पारा होते हुए वापस श्री मंदिर जी में आकर समाप्त हुई। रास्ते भर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह भगवान की पूजा अर्चना व आरती की गई। उत्पन्ना एकादशी की कथा कुछ इस तरह है - भगवान श्रीकृष्ण, युधिष्ठिर को उत्पन्ना एकादशी की कथा बताते हुए कहते हैं कि सतयुग में मुर नाम का दैत्य उत्पन्न हुआ। वह बड़ा ही बलवान था और उसने शक्तियों का इस्तेमाल कर इंद्र समेत अन्य देवताओं को भी पराजित कर दिया था। तब सभी देवताओं ने भगवान शिव की शरण ली और उन्हें सारा वृत्तांत बताया। तब भगवान शिव ने कहा कि हे देवताओं! तीनों लोकों के स्वामी भगवान विष्णु की शरण में जाओ, वहीं तुम्हारी सहायता करेंगे।

इस अवसर पर कंसारी समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी, मंदिर कमेटी के सचिव बलराम सारस, नंद कुमार कंसारी, गोविंदा कंसारी ,संतोष कंसारी, रमेश कंसारी ,मुन्ना कंसारी, रमेश मोंटी, महिला संगठन की सरोज कंसारी समेत सामाजिक जनों, मंदिर कमेटी के सदस्यों,महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा।


अन्य पोस्ट