गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 नवंबर। जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत पीएमश्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा व्दारा आदिवासी संग्रहालय व शहीद वीर नारायण सिंह गं्रथालय नवा रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
इसमें संस्था के चंद्रकांत वर्मा, संतोष निषाद, जागेश्वर जगने, ओंकार साहू, कृष कुमार, नेत्र साहू, विवेक वर्मा, टिकेश्वर निर्मलकर, शेखर साहू, शेषनारायण साहू, निलेश पैगम्बर व अन्य उपस्थित रहे।
प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने कहा कि संग्रहालय में उनके रीति रिवाज, उत्सव, दैनिक जीवन की गतिविधियां जैसे मत्स्याखेट, बाजार, विवाह परंपरा, जन्म व मृत्यु संस्कार सभी का सजीव चित्रण उस संग्रहालय में स्पष्ट दिखाई देता है और गोंडवाना समाज के इतिहास को पूरी तरह से उस संग्रहालय में दर्शाया गया है जो कि नि:संदेह देखने और सीखने योग्य है और यह छग के लिए बेहद खुशी की बात है कि हमारे मूल निवासियों के जीवन को बेहद खूबसूरती के साथ उस संग्रहालय में पिरोया गया है।


