गरियाबंद

थनेंद्र साहू बने परिक्षेत्र साहू समाज युवा प्रकोष्ठ सचिव
18-Nov-2025 10:30 PM
थनेंद्र साहू बने परिक्षेत्र साहू समाज युवा प्रकोष्ठ सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 18 नवंबर। परिक्षेत्र साहू समाज ग्राम पिपरौद का पिछले दिनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया है।

इसी कड़ी में ग्राम सोनेसिली निवासी थनेंद्र साहू को युवा प्रकोष्ठ सचिव बनाए गए। थनेंद्र के सचिव बनाए जाने पर क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू,परीक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष पारसमणी साहू, उपाध्यक्ष हेमंत साहू सहित सभी पदाधिकारी,ग्राम वासियों ने बधाई शुभकामनाएं दिए हैं। वहीं थनेंद्र साहू ने अपने इस नवीन दायित्व के लिए समाज के शीर्ष पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि समाज में युवाओं की अधिक भागीदारी एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।


अन्य पोस्ट