गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 नवंबर। गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम जेन्जरा में महात्मा गांधी की मूर्ति खंडित पाए जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार, मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जेन्जरा में महात्मा गांधी के नाम से बने चौक पर स्थापित मूर्ति खंडित पाई गई। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत में स्व. रघुनाथ साहू की स्मृति में महात्मा गांधी की प्रतीकात्मक मूर्ति स्थापित की गई थी। वर्ष 2019 में तत्कालीन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल द्वारा ग्राम के गांधी चौक में इस मूर्ति का अनावरण किया गया था। ग्रामीण हर वर्ष गांधी जयंती सहित अन्य अवसरों पर यहां कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं।


