गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 नवंबर। गरियाबंद जिले की मैनपुर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर अवैध गांजा मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के पास से कुल 6.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
थाना मैनपुर के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बस स्टैंड मैनपुर के पास बैग में मादक पदार्थ रखकर मौजूद हैं। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अमीर बेग, सतीष कुमार ठाकुर दोनों निवासी मेहगांव, जिला भिंड (म.प्र.) है।
पुलिस के अनुसार अमीर बेग के बैग से **4 किलोग्राम और सतीष कुमार ठाकुर के बैग से 2.300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद गांजे का बाजार मूल्य लगभग 42,000 रुपये बताया है। बरामदगी समक्ष गवाहों की उपस्थिति में की गई।
पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धारा 20(ख), एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साक्ष्य मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस मामले की विवेचना जारी है।


