गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 18 नवंबर। परिक्षेत्र साहू समाज पिपरौद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन साहू समाज गायत्री मंदिर परिसर पिपरौद में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू,अध्यक्षता देवनाथ साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर,विशिष्ट अतिथि ब्रह्मानंद साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर, पवनकुमार गुरुपंच नवनिर्वाचित अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर, तुला राम साहू नवनिर्वाचित अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज थनौद, कुंती लखन साहू जनपद सदस्य अभनपुर, दुलेश्वरी भीखम साहू सरपंच ग्राम पंचायत पिपरौद के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक इन्द्र कुमार साहू द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारसमणी साहू,उपाध्यक्ष पुरुष हेमंत कुमार साहू,महिला उपाध्यक्ष भूमिका साहू, संगठन सचिव शिव कुमार साहू महिला संगठन सचिव भोजदेवी साहू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं ब्रह्मानंद साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विधायक ने अपने उद्बोधन के माध्यम से समाज में एकता व संगठन बनाए रखने,भक्त माता कर्मा,राजिम माता व दानवीर भामाशाह के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने और आदर्श साहू समाज की स्थापना करने सहित धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने हेतु आव्हान करते हुए परिक्षेत्र साहू समाज पिपरौद हेतु भवन निर्माण आगामी बजट प्राप्त होने पर राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।


