गरियाबंद

तोरला सोसायटी में बलराम ने किया धान खरीदी का शुभारंभ
18-Nov-2025 10:19 PM
तोरला सोसायटी में बलराम ने किया धान खरीदी का शुभारंभ

नवापारा राजिम, 18 नवंबर। समीपस्थ ग्राम तोरला प्राथमिक कृषि साख समिति पं. क़ 627,मे धान खरीदी की भव्य शुभारंभ की गई।

इस अवसर पर प्राधिकृत अध्यक्ष बलराम साहू एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वप्रथम तौल-कांटा एवं धान से भरे बोरी की पूजा अर्चना कर किसानों को मिठाई खिलाकर धान खरीदी की शुभारंभ की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तामासिवनी-चम्पारण भाजपा मण्डल अध्यक्ष तोषण साहू, कोषाध्यक्ष निर्मल साहू,सरपंच ओमकार बंजारे,जिला नोडल अधिकारी डॉ.उईके,समिति प्राधिकृत बलराम साहू,फण प्रभारी मिथिलेश साहू,पटवारी जेठू राम ध्रुव पंचायत सचिव,कृषक साथी त्रिलोक साहू, रामकुमार साहू, श्रवण पटेल, टुभान पाल,फेरहा राम वर्मा आदि कृषकों साथी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट