गरियाबंद

स्वाति ने की राजिम माता व राजीव लोचन की पूजा-अर्चना
17-Nov-2025 8:24 PM
स्वाति ने की राजिम माता व राजीव लोचन की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 नवंबर। अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा महिला प्रकोष्ठ की नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वाति साहू आज अपने राजिम प्रवास के दौरान राजिम भक्तिन माता एवं भगवान श्री राजीव लोचन के दर्शन हेतु मंदिर पहुंचीं। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर समाज की उन्नति, महिलाओं के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

उनके नगर आगमन पर साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम द्वारा सिद्ध मनोकामना जन्मोत्सव वाले हनुमान मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत-अभिनंदन के दौरान समिति के अध्यक्ष लाला साहू,भाजपा नेता जितेंद्र राजू सोनकर,नगर साहू संघ के अध्यक्ष राम कुमार साहू,संरक्षक भोले साहू, कोषाध्यक्ष तरुण साहू तथा संगठन मंत्री विष्णु साहू ने धान की बाली एवं सुंदर पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक सम्मान किया।

इस अवसर पर साहू ने कहा कि वे भगवान राजिमलोचन एवं भक्तिन माता का आशीर्वाद लेकर समाज में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने,उनके सशक्तिकरण तथा विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराती हैं। उन्होंने कहा कि महिला प्रकोष्ठ के माध्यम से समाज की बेटियों और बहनों को नई दिशा, नए अवसर तथा मजबूत मंच प्रदान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। मंदिर परिसर में हुए इस स्वागत एवं दर्शन कार्यक्रम में समाज के अनेक पदाधिकारी, सदस्य एवं महिलाएँ उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट