गरियाबंद

ब्राम्हणों को भोजन प्रसादी कराकर किया शुभारम्भ
04-Nov-2025 3:55 PM
ब्राम्हणों को भोजन प्रसादी कराकर किया शुभारम्भ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 नवंबर। राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट एवं नगरवासियों द्वारा शताब्दी महोत्सव का सोमवार को बटुक ब्राम्हण बालकों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाकर शुभारंभ किया गया।15 दिवसीय चलने वाला यह नगर भोज नगर के इतिहास में स्वर्ण अक्षर में लिखा जावेगा। जिसमें नगर के हर समाज वर्ग के लोगों को सहपरिवार भोजन प्रसादी के लिए सामाजिक लिस्ट अनुसार निश्चित तिथि पर आमंत्रण दिया गया है। आज सर्वप्रथम दिन ब्राम्हण समाज,पूज्य सिंध समाज,सिख समाज का भोजन प्रसादी था,एवम ब्राम्हण,सिंध समाज,सिख समाज,वैष्णव समाज के प्रमुखों का राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने तिलक वंदन कर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंदिर के सर्वाराकार मोहनलाल अग्रवाल, गोपाल गिरधारी अग्रवाल, के साथ डॉ टीएन रमेश, किशन सांखला, राजूू काबरा,पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री,आरबी शर्मा,अशोक नागवानी, बाबी चांवला,जीत सिंह, मकसूदन शर्मा, रमाकांत शर्मा, प्रेम साधवानी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट