गरियाबंद

बांकीपुर विधानसभा में नितिन नवीन के समर्थन में राजिम विधायक ने किया जनसंपर्क
04-Nov-2025 3:54 PM
बांकीपुर विधानसभा में नितिन नवीन के समर्थन में राजिम विधायक ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 4 नवंबर। बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर मंडल में भाजपा प्रत्याशी तथा छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के समर्थन में सोमवार को राजिम विधायक रोहित साहू ने जनसंपर्क अभियान में शामिल थे।

क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा नितिन नवीन के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब सहित,भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू सहित वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति ने अभियान को और प्रभावशाली बनाया। जनसंपर्क अभियान में भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू भी साथ रहे। स्थानीय जनता के उत्साह और समर्थन ने एनडीए के प्रति मजबूत माहौल का संकेत दिया।

विधायक रोहित साहू ने विश्वास जताया कि बिहार बांकीपुर विधानसभा की जनता विकास और जनसेवा के लिए इस बार भी एनडीए को प्रचंड जनादेश देगी।


अन्य पोस्ट