गरियाबंद

सांसद खेल महोत्सव का आयोजन
02-Nov-2025 3:59 PM
सांसद खेल महोत्सव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 2 नवंबर। पिछले दिनों नगर पंचायत राजिम में शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम नगर पंचायत के अध्यक्ष महेश यादव, अध्यक्षता उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में देवकी साहू अध्यक्ष शाला विकास एवं शाला प्रबंधन समिति कन्या शाला राजिम के विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी का सम्मान किया गया। देवकी साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से महासमुंद लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी के नेतृत्व में हमारे क्षेत्र के हजारों युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव इस अवसर पर सभी खेल प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों को बधाई दी। कार्यक्रम में दैवीय संपद स्कूल अध्यक्ष ईश्वर साहू,पार्षद आकाश सिंह राजपूत, भारत यादव,सुरेश पटेल, उत्तम निषाद सीजेएस सदस्य संजू साहू, योगेश साहू,कार्यक्रम के आयोजक प्राचार्य संजय एक्का,बी आर सी सी,सुभाष शर्मा,संकुल समन्वयक धर्मेंद्र ठाकुर, समस्त पीटीआई शिक्षक गण छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट