गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 2 नवंबर। शहर सहित आसपास के अंचल में छोटी दीवाली देवउठनी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर घरों में रंगोली, दीप जला कर पटाखे फोड़ कर तुलसी पूजन कर खुशियां मनाई गई।
समीपस्थ ग्राम परसदा में कार्तिक शुक्ल एकादशी के मौके पर देवऊठनी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तुलसी चबूतरा को गन्ने के मंडप बनाकर सजाया गया। शिक्षक पूरन लाल साहू ने बताया कि देवऊठनी एकादशी को प्रबोधिनी व देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है। वही एकादशी के पर्व पर लोगों ने तुलसी के चौरा सामने दीप जलाकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर तुलसी माता को साड़ी चढ़ाकर शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह कराया।
कहा जाता है कि देवउठनी के एकादशी के दिन से भगवान विष्णु अपने 4 महीने की निद्रा से जागते हैं। अत: आज से ही सारे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं।


