गरियाबंद

कलेक्टर ने राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ
01-Nov-2025 3:30 PM
कलेक्टर ने  राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 1 नवंबर ।  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर  बीएस उइके ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता, सद्भाव एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।

 उन्होंने देश की एकता और आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प दिलाया।

राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व, दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यों से भारत की एकता और अखंडता को सशक्त आधार मिला।

इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक दीनबंन्धु ध्रुव, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डीपी ठाकुर, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उपसंचालक ओमप्रकाश देशमुख, डीईओ जगजीत धीर, रश्मि गुप्ता, सुदामा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के कार्यालय परिसर पर भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।


अन्य पोस्ट