गरियाबंद

समस्याओं को लेकर जिपं सदस्य संजय ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
24-Jun-2025 7:43 PM
समस्याओं को लेकर जिपं सदस्य संजय ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 24 जून। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया तथा उन्हें पूर्ण करने की मांग की।

उन्होंने पत्र के माध्यम से मैनपुर एवं शोभा में संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल के भवन निर्माण तथा शोभा में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि मैनपुर विकासखंड के ग्राम शोभा में शैक्षणिक वर्ष 2023 में हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्थापना हुई है। यह राजापड़ाव क्षेत्र का एकमात्र हायर सेकेण्डरी स्कूल है जिसमें आसपास के 30-35 किमी दूर के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। अत्यधिक दूरी और विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के कारण छात्राएं अब पढ़ाई छोड़ रही हैं। क्षेत्र के अनेक गांवों की छात्राएं अत्यधिक दूरी तथा रास्ते में पडऩे वाले नदी नालों व जंगलों को पार कर यहाँ पहुंचते हैं जो अत्यंत जोखिम भरा है।

ग्राम शोभा में पूर्व से स्कूल का अतिरिक्त कक्ष है वह अभी रिक्त है जिसमें 40 नग शैय्या की व्यवस्था कर उसे अस्थायी छात्रावास के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा यहां कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के अध्ययनरत छात्राओं के लिए स्थायी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की भी आवश्यकता है।

इसलिए छात्राओं के हित में ग्राम शोभा विकासखंड मैनपुर में वर्तमान में छात्राओं के लिए अस्थायी छात्रावास की व्यवस्था करने तथा स्थायी रूप से नवीन पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्वीकृति की जाए। इसके अलावा उन्होंने मैनपुर विकासखंड के अनेक ग्रामों लाटापारा, गरहाडीह, कोकड़ी, चिपरी, नगबेल, कूचेगा, बुडग़ेलटप्पा तथा कोदोमाली (साहेबिनकछार) इत्यादि विद्युतविहीन ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी टंकी से जलप्रदाय करने हेतु सोलर पैनल स्थापित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण के अभाव में जल जीवन मिशन योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी टंकी से जल प्रदाय हेतु सोलर पैनल लगाकर इसे प्रारंभ करने की आवश्यकता है जिससे सोलर पैनल के माध्यम से टंकी में पानी भरा जा सकें व पानी टंकी से ग्रामीणों को जल प्रदाय किया जा सकें। कलेक्टर ने सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट