गरियाबंद

नान अध्यक्ष ने गोदाम का निरीक्षण कर पौधरोपण का दिया संदेश
20-Jun-2025 7:53 PM
नान अध्यक्ष ने गोदाम का निरीक्षण कर पौधरोपण का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 20 जून। छत्तीसगढ़ राज्य भकार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने गरियाबंद जिले के नहरगांव स्थित भंडार गृह निगम शाखा और गोदाम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भंडारण व्यवस्था, चावल की गुणवत्ता और भंडारण की तकनीकी व्यवस्थाओं की गहनता से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने गोदाम में चावल की सुरक्षा, रख-रखाव और भंडारण के तरीके की सराहना करते हुए कहा कि यह व्यवस्था बेहतर है और इसी तरह गुणवत्ता और मानक को बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने गोदाम प्रबंधन को निर्देशित किया कि अनाज की सुरक्षा और गुणवत्तायुक्त भंडारण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, ताकि किसानों और उपभोक्ताओं के हित सुरक्षित रह सकें।

श्री साहू ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि निगम के परिसरों में हरियाली बढ़ाना आवश्यक है, ताकि हम अपनी जिम्मेदारी के साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रख सकें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे वृक्षों की देखरेख करें और परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखें। अपने निरीक्षण के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोदाम परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार करें तथा किसानों से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखें। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी उनके प्रयासों की सराहना की।


अन्य पोस्ट