गरियाबंद

सीएचसी में दाई-बबा दिवस
05-Jun-2025 4:24 PM
सीएचसी में दाई-बबा दिवस

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ननवापारा राजिम, 5 जून। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा में दाई-बबा दिवस का सफल आयोजन किया गया,जो स्वास्थ्य सेवा और पारिवारिक स्नेह का एक अनूठा संगम रहा। इस विशेष अवसर पर बुजुर्गों और उनके पोते-पोतियों ने एक साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया,जिससे एक सुखद और प्रेरक माहौल निर्मित हुआ।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना और साथ ही नई पीढ़ी को अपने बड़ों के प्रति सम्मान और जुड़ाव सिखाना था,कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के निर्देशन व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शारदा साहू के निर्देशन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू,यशोदा देवांगन नर्सिंग इंचार्ज,एल पी तारक सुपरवाइजर, रामावतार यदु लैब स्पेशलिस्ट, मुकेश साहू ,नितेश कुंभकार, सहायक फार्मासिस्ट दुश्यंत साहू,रजत कंसारी ,रवि यादव एवं समस्त स्टाफ ने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डॉ.तेजेंद्र साहू ने कहा कि सभी की उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी ने यह सुनिश्चित किया कि सभी को उचित देखभाल और जानकारी मिल सके, दाई-बबा दिवस ने न केवल स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श जैसी आवश्यक सेवाएँ प्रदान कीं, बल्कि इसने दादा-दादी और पोते-पोतियों के बीच के रिश्ते को मजबूत करने का भी एक शानदार अवसर दिया।

 

बच्चों ने अपने बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनसे कहानियाँ सुनीं और स्वास्थ्य के महत्व को समझा. यह आयोजन समाज में बुजुर्गों के महत्व को रेखांकित करता है ।

और दर्शाता है कि किस प्रकार सामूहिक प्रयासों से स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण दोनों को बढ़ावा दिया जा सकता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा का यह च्दाई-बबा दिवसज् निश्चित रूप से एक प्रेरणादायक पहल है, जो भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।


अन्य पोस्ट