गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 31 मई। अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र की मितानिनों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी मितानिनों को शासन की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान उपस्थित मितानिनों ने अपने कार्य में आ रही कुछ समस्याओं से विधायक श्री साहू को अवगत कराया।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा डॉ. तेजेंद्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, जीवनदीप समिति के सदस्य नागेंद्र वर्मा, संजय साहू, डॉ. लीलाराम साहू, नपा सभापति सहदेव कंसारी, पार्षद जीना निषाद, रवि साहू, पूजा कंसारी, परदेसी राम साहू, धीरज साहू, मुकेश ढीढ़ी, चंपारण भाजपा मंडल अध्यक्ष तोषण साहू सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
विधायक ने बच्चे की मौत पर जताया दुख
विधायक श्री साहू ने नगर के किसान पारा निवासी टीकम साहू के पुत्र प्रेयस साहू की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। विधायक श्री साहू ने राजस्व अधिकारी और पटवारी नरेन्द्र साहू को शासन से मिलने वाली मुआवजा राशि शीघ्र दिलाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मौके की जांच कर ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उपाय करने के निर्देश भी दिए।