गरियाबंद

मानसून की धमाकेदार दस्तक, गरियाबंद में झमाझम बारिश
31-May-2025 7:42 PM
मानसून की धमाकेदार दस्तक, गरियाबंद में झमाझम बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 31 मई। गरियाबंद सहित प्रदेश में इस साल मानसून ने चौंकाने वाली एंट्री मारी है। जहां आमतौर पर 13 जून को बरसात की शुरुआत होती है, वहीं इस बार 28 मई 2025 को ही गरियाबंद शीत प्रदेश में मानसून ने 16 दिन पहले दस्तक दे दी।

इसका असर जमीन पर दिखने लगा है। गरियाबंद में देर रात से सुबह तक तेज बारिश हुई। बादलों की गरज, बिजली की चमक और रुक-रुक कर पड़ती बौछारों ने मौसम को ठंडा और लोगों को हैरान कर दिया।


अन्य पोस्ट